दोस्तों क्या आप भी अपने किसी website blog को Bing Webmaster Tool में submit करना चाहते है जिससे की आपका website या blog भी bing search engine में search करने पर show होने लगे और आपके website या blog पर bing search engine से भी organic traffic आना शुरू हो जाये तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही कारीगर हो सकता है क्यों की इस पोस्ट में हम आपको website को bing webmaster tool में submit करने का बहुत सरल तरीका बताने जा रहे है जिससे आप किसी भी website को bing search engine के search result में show करने के लिए submit कर सकते है तो चलिए step by step जानते है की किसी भी website blog को bing webmaster tool में कैसे submit करते है।
Bing Webmaster Tool क्या है ?
दोस्तों bing एक प्रकार के google की तरह ही Microsoft का search engine है जिसका उपयोग इंडिया में तो बहुत कम होता है पर अन्य देशो में इसका प्रचालन बहुत अधिक है अगर आप अपने website पर इंडिया से बहार के देश से traffic लाना चाहते है तो bing search आपके लिए बहुत ही Best हो सकता है क्यूँ की जब तक आप bing search engine के लिए आप अपने website को submit नहीं करते है तब तक आपके website को bing search अपने webmaster में index नहीं करता है और जब तक आपका website इसमे index नहीं होता है जब तक आपके website पर इस search engine से traffic नहीं आता है और जब आप इसमे अपने website या blog को submit कर देते तो आपके website पर इस search engine भी traffic मिलना शुरू हो जाता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Sitemap Kya Hai ? Blog-Website Ke Liye Sitemap Kaise Generate Kare
Guest Post Kya Hai ? और SEO के लियें क्यों लाभदायक होता है
Blog-Website Par Organic Traffic Kaise Laye Complete Guide 2019
Bing Webmaster Tool में Website को कैसे Submit करते है ?
दोस्तों आपके किसी website या blog को इस webmaster tool में submit करने के लिए सबसे पहले आपको इसके website https://www.bing.com/toolbox/webmaster पर जाना होता है और यहाँ पर आपको अपना account बनाना होता है या अगर आप चाहे तो यहाँ पर भी आप अपने google account से भी log in कर सकते है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के options मिलते है जहा पर आपको अपने website के URL को डालना पड़ता है।
दोस्तों इसके बाद आपको इसमें मौजूद ADD नाम के button पर click करना होता है जिसके बाद आपको अपना sitemap submit करने के लिए बिकल्प मिल जाता है जो इस प्रकार है।
Bing Webmaster Tool में Sitemap कैसे Add करें ?
यहाँ पर आप अपने website का sitemap submit करने के बाद आपको ADD नाम के button पर click करना होता है अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के option show होने लगता है।
अपने website या blog को Bing Webmaster Tool में कैसे verify करें ?
दोस्तों अब यहाँ पर आपको अपने website या blog की ownership verify करना होता है इसके लिए तीन बिकल्प दिए जाते है जो इस प्रकार है।
- पहले बिकल्प में आपको BingSiteAuth.xml नाम की एक दिखाई देता है जिसको download करने के बाद आपको अपने hosting के c panel के अपने domain वाले फोल्डर में अपलोड करना होता है जिसके बाद आपको यहाँ पर verify नाम के button पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपका ownership verify हो जाता है और आपका website index होना शुरू हो जाता है।
- इसमे आपको एक HTML कोड दिया जाता है जिसको आपको अपने website के theme panel के head में paste करना होता है या अगर आपकी website wordpress में बनी है तो आप बहुत आसानी से verify कर सकते है इसके लिए आप अपने yoast seo के setting में जाना होता है जिसमे webmaster tool की setting में आपको bing webmaster का option मिलता है जहा पर आपको get कोड पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपकी साईट verify हो जाती है जिसके बाद आपका ownership verify हो जाता है और आपका website index होना शुरू हो जाता है।
- इसमे आपको एक code दिया जाता है जिसको आपको अपने domain के setting में add DNS record में paste करना होता है जिससे आपकी website की ownership verify हो जाती है और आपका website इसमे submit हो जाता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
SEO Kya Hai Aur Kitne Prakar Se Hota Hai Puri Jankari Hindi Me
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Best Ways 2019
Blogger Vs WordPress कौन सबसे अच्छा ( Best ) है ?
नोट:
इस तीनो में से किसी एक एक द्वारा आप अपने किसी भी website या blog की ownership को verify कर सकते है।
दोस्तों मै उम्मीद करता हु की आपको जानकरी मिल गयी होगी की अपने Website या blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
Thank you bhai….
Also read…
Bahut achha post likhte ho bhai
BhAi ye bat batao .. mere blog post ka thumbnail chhota krna hai kaise kru
Nice I like it very much this is very helpful article for me thank you very much
http://www.couponinindia.in
thanks aap ne badhiya bataya hai ki bing me blog ko kaise submit karte hai