दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की किसी website या blog में sitemap kya hai ? और sitemap हमारे blog या website के लिए क्यों जरुरी होता है और आप blog या website के लिए sitemap कैसे generate करते है तो यह post आपके website या blogs के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्यों इस पोस्ट के माध्यम से sitemap के बारे में आपको सभी प्रकार की जानकरी प्राप्त कर सकते है जिससे की आप अपने blog या website के लिए sitemap generate भी कर सकते है और अपने blog के लिए seo भी कर सकते है आपके के मन में पहला सवाल होगा वो है की आखिर sitemap kya hai ? और दूसरा सवाल आता है की यह किसी Blog या website के लिए जरुरी क्यों होता है और तीसरा sitemap कैसे बनाते है तो इन सभी सवाल के लिए आप इस पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आपके सभी सवाल के जबाब मिल जायेंगे।
Sitemap Kya Hai ? ( what is Sitemap )
दोस्तों sitemap हमारे blogs या website का list होता है जो किसी भी search engine को बताता है की इस website या blog पर कितने pages है और उन सभी pages में क्या-क्या contents है अगर हम इसको आसान भाषा में कहे तो sitemap आपके website पर उपलभ्द सभी प्रकार के pages का list होता है जो search engine के crawler यानि की उसके bots को बताता है की इस website पर किस प्रकार के contents है जिससे search engine के bots यानि की crawler आपके website या blog पर आता है और आपके website पर मौजूद सभी प्रकार data को read करता है जिससे search engine को पता लगता है की इस website पर क्या है और जब कोई यूजर उस प्रकार के contents को search करता है तो उसी sitemap से read किये गये data को वह search engine यूजर के results में show करता है और जब हमारा pages भी उस search engine के search results में आता है तो यूजर उस पर click करके वह हमारे website पर visit करता है लेकिन इसके लिए आपको अपने sitemap को webmaster tools में submit करना होता है अगर आप अपने website का sitemap webmaster tool में submit नहीं करते है तो आपका website search engine में search नही हो पता है।
friends Sitemap किसी भी website या blog के लिए बहुत जरुरी होता है क्यों की इसके बिना आपका website पर किसी भी search engine से organic traffic नहीं आ सकता है क्यों की sitemap ही हमारे website या blog के बारे में बताता है की हमारी website कब Update हुआ है और उसमे क्या क्या बदलाव किया गया है जिसके माध्यम से search engine के crawler हमारे website को crawl करके हमारी website पर मौजूद contents के बारे में बताता है।
किसी website का Sitemap को कैसे देखते है ?
दोस्तों अगर आपको किसी website या blogs का sitemap देखना है तो आप उस website के URL के बाद sitemap.xml type करने के बाद search करना होता है जिसके बाद उस website की sitemap की सभी जानकरी आपको प्राप्त हो जाती है जैसा की निचे दिए गये image में आप हमारे blog का sitemap देख सकते है।
Sitemap कैसे बनाते है ? ( How To Generate Sitemap )
दोस्तों वैसे तो किसी website के लिए sitemap generate करने के बहुत से तरीके है पर दो सबसे popular के बारे में बताने जा रहे है जो blogger और wordpress के लिए sitemap generate किया जाता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Blog-Website Par Organic Traffic Kaise Laye Complete Guide 2021
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Best Ways 2021
SEO Kya Hai Aur Kitne Prakar Se Hota Hai Puri Jankari Hindi Me
Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide In Hindi 2021
WordPress xml Sitemap बनाते कैसे करते है ?
दोस्तों जैसा की हम जानते है की WordPress की website के लिए हम किसी भी काम को plugin के माध्यम से बहुत आसानी के साथ कर लेते है ठीक इसी प्रकार wordpress एक plugin है जिसका नाम yoast SEO है जिसके द्वारा भी हम अपने website का sitemap generate कर सकते है इसके अलावा internet पर बहुत इसे website है तो किसी भी website के लिए sitemap generate करते है इसके लिए google में sitemap generator tools search करने बहुत से website की list प्राप्त हो जाती है जिसके माध्यम से भी हम अपने website की sitemap generate कर सकते है।
Blogger की website में sitemap कैसे Generate करते है ?
दोस्तों एक बात मै आपको बतादू की blogger की website में sitemap automatic generate हो जाता है अगर आप चाहे तो ऊपर बताये गये steps को follow करके देख सकते है फिर भी अगर आप चाहते है की मै खुद अपना sitemap generate करके अपने webmaster tools में submit करू तो फिर sitemap sitemap generator tools का भी स्तेमाल कर सकते है या उसी sitemap को भी submit कर सकते है।
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की sitemap kya hai और इसको कैसे generate किया जाता है फिर आपके मन में sitemap kya hai और भी इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है या SEO से सम्बंधित कोई सवाल पूछ सकते है।
useful information
Bhai aap konsa hosting use karte ho..
Please batao…
aapke website par jitna trafiic hai aap us hisab se hosting le sakte hai kisi aur ke website ko dekh kar aapko vps lene ki jarurat nahi hai
nice information
bahut hi achchi jankari di hai bhai
sir aap ki janakari achhi lagi
thanks
Nice post sitemap ki problem solve kr de aapne thankyou