दोस्तों क्या आप अपना passport बनवाने को सोच रहे है या आप जानना चाहते है की passport ke liye कैसे आवेदन करे तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful हो सकता है क्यों की इस पोस्ट में passport बनवाने के बारे में वे सभी जानकारी दिया गया है जिसको जानने के बाद आप घर बैठे passport के लिए apply कर सकते है जैसा की हम जानते है कि passport अपने देश से बाहर यानि की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने के लिए देश की सरकार द्वारा उसके नागरिकों को दिया जाता है। अर्थात अपने देश से दुसरे देश में जाने के लिए आपके पास passport का होना अनिवार्य है अगर आपके पास passport नहीं है तो आप अपने देश बाहर नहीं जा सके है ऐसे में जब हमे पासपोर्ट बनवाने होते है तो हमे ये जानकारी नहीं होती है की हम अपना पासपोर्ट कैसे बनवाये या passport ke liye ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और passport कितने प्रकार के होते है अगर ये सभी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Passport Kaise Banwaye
दोस्तों अगर आप अपना पासपोर्ट बनवाने को सोच रहे है तो सबसे पहले आपको पासपोर्ट की basic जानकारी होनी जरुरी है जैसे की पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है और कौन सा पासपोर्ट किसके लिए होता है और किस प्रकार के पासपोर्ट को बनवाने में कितना पैसे लगता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Driving Licence Ke liye Online Apply Kaise Kare
ECR और ECNR Passport में क्या अंतर है ? ECNR Passport बनवाए
Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale
Samagra ID क्या है ,Samagra ID Download by Name, Samagra ID Portal
Type Of Passport ( पासपोर्ट के प्रकार )
India में पासपोर्ट मूल रूप से तो दो प्रकार के होते है पर इन दोनों के भी कई पार्ट्स है।
- Normal Passport
- Tatkal Passport
Normal Passport
दोस्तों Normal पासपोर्ट के नाम से ही साफ़ साफ़ लगता है की ये नार्मल होता है यह वे पासपोर्ट होता है जिसको हम आम लोग बनवाते है इसमे सिर्फ इतना ही अंतर होता है की इसमे कुछ अधिक समय लगता है और पासपोर्ट को बनवाने में पैसा passport fee 1500 लगता है यह पासपोर्ट दो प्रकार के होता है।
- 36 pages इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 1500 देना होता है।
- 60 pages इसकी लिए आपको 36 page वाले passport से 500 रुपये अधिक देने होते है यानि की अगर आपको अपना पासपोर्ट 60 pages का बनवाना है तो आपको 2000 रुपये paid करना होगा।
Tatkal Passport
यह एक वो पासपोर्ट होते है जो कम समय में बन जाता है जैसे अगर हमे बहुत कम समय में पासपोर्ट चाहिए तो हम इस पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इस पासपोर्ट को बनवाने में हमे अधिक पैसे देने पड़ते है इसके लिए हमे अपने passport fee में Rs 2000 अधिक देने पड़ते है यानि की अगर हमे अपने normal पासपोर्ट को बनवाने में 1500 रुपये लगते है तो तत्काल के लिए हिमे 3500 रुपये देने पड़ते है। इसमे भी दो तरह के पासपोर्ट होते है।
- 36 pages इसके लिए आपको 3500 देना होता है।
- 60 pages इसकी लिए आपको 500 रुपये अधिक देने होते है यानि की अगर आपको अपना पासपोर्ट 60 pages का बनवाना है तो आपको 4000 रुपये देना होगा।
Passport Ke Liye jaruri Documents
दोस्तों india में एक normal पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज में आपको अपना ID proof, address proof, Date Birth Certificate देने होते ये सभ कुछ इस प्रकार है।
ID Proofs For Normal Passport
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- गैस कनेक्शन के पेपर
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
Address Proofs
- वोटर कार्ड
- गैस कनेक्शन के पेपर
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
Passport Ke Liye Online Awedan या Apply Kaise Kare
दोस्तों ये सभ कुछ जानने के बाद अब बरी आती है की अपने passport को कैसे बनवाये या पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो मै आपको बता देने चाहता हु की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही सरल काम है जैसे आप अन्य ऑनलाइन फॉर्म भरते है थी उसी प्रकार से इस फॉर्म को भरना है अब पासपोर्ट फॉर्म भरने के दो तरीके है जिसके माध्यम से आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए फॉर्म भर सकते है।
- कंप्यूटर से
- अपने मोबाइल फ़ोन से
हमारे अन्य पोस्ट:
Ayushman Bharat Yojna ( Scheme ) 2021 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Kisan Samman Yojna Online Application 2021 की पूरी जानकरी हिंदी में
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) की पूरी जानकरी हिंदी में
Ayushman Bharat Yojna ( Scheme ) 2021 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Computer Se Passport Ke Liye Online Apply Kaise Kare
दोस्तों इसके लिए आपको पासपोर्ट के official website https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink जाना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के options मिलते है।
दोस्तों यहाँ पर आपको New User पर click करके सबसे पहले अपने account बनाना होगा account बनाने के लिए आपका नाम पता email id मोबाइल नंबर भरना होता है जिसके बाद आपके email id पर एक verification mail मिलता है जिसको conform करना होता है conform होने के बाद आपको Existing user के option पर click करके लॉग इन करना होता है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के option मिलते है।
अब इसमे आपको सबसे ऊपर apply for fresh passport / Re issue of passport पर click करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म मिलेगा जिसको को आपको पूरा सही सही भरना होगा फॉर्म भरने के बाद submit करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के बिकल्प मिलते है।pagalworld
दोस्तों अब आपको pay and schedule appointment पर click करना होता है और अपने पासपोर्ट के लिए fee payment करना होता है और अपने पासपोर्ट सेवा जाने का समय book करना होगा इतना सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद print application receipt को लेके आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते है और इसके बाद आपका passport बन जाता है।
Passport ke Liye Mobile से form कैसे भरे ?
दोस्तों अगर आप अपने android फ़ोन से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक app इनस्टॉल करना होगा passport ke liye इस app को इनस्टॉल करने के लिए mPassport Seva App पर click करे।
इसमे भी आपको उपरोक्त बताये गये steps को follow करना होता है।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गयी होगी की Passport Ke Liye Online Awedan Kaise Kare और passport banane me kitna paisa lagta hai फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।
Thanks bro…
Thank you so much. It will hlp many people
Thanks. Bahut acchi Jankari aapne sanjha ki hai or Indian ke liye helpful bhi. Thanks For Shering Good Information with us