दोस्तों जैसा की हम जानते है की whats app दुनिया का सबसे पापुलर messaging app है। यह app आपको हर किसी के smartphone में देखने को मिल जाता है क्यों की जो कोई भी smartphone use करता है वह whats app जरुर चलाता (use) करता है इस app को अभी तक लगभग 10 करोड़ से अधिक लोग download कर चुके है और whatsapp पर हर रोज लगभग 82 billion messages भेजे जाते है। मतलब की पूरी दुनिया की पापुलेशन से भी 10 गुना ज्यादा तो इससे message send किये जाते है इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हो की whatsapp कितना popular social messaging app है ऐसे में इसको use करते समय हमे कोई बार जरुर पड़ती है की इसको अपने Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye या laptop me whatsapp kaise install kare तो अगर आप भी चाहते है की laptop me whatsapp kaise install kare या Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर या laptop में whatsapp को use कर सकते है इसके लिए आपको बताये गये simple steps को follow करना होगा।
Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise (Use) Chalaye
दोस्तों पहले हम Whatsapp को सिर्फ अपने smartphone में ही use कर सकते थे लेकिन अब company ने अपने app में सुधर किया और इसके अन्दर थोड़े बहुत और features add किया है जिसका नतीजा यह रहा की अब हम अपने कंप्यूटर में भी use कर सकते है अगर आप Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye जानना चाहते है तो सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ की pc में whatsapp चलाने के दो तरीके है जिसके माध्यम से आप अपने कंप्यूटर में या Laptop में whatsapp चला सकते है।
- software install कर के
- बिना software install किये
software install कर के Computer Me whatsapp कैसे (use) चलाये
दोस्तों अगर आपके पास smartphone नहीं है और सिर्फ computer है तो आप computer me whatsapp install कर सकते है और computer me whatsapp use कर सकते है इसके लिए आको निम्न step को follow करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आपको अपने computer के लिए आपको एक software download करना होगा जिसका नाम है KO player इसको आप google में search कर download कर सकते है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर में इस software को install करना होता है।
- जब आपके कंप्यूटर में यह software install हो जायेगा तब जब आप इसको open करेंगे तो आप अचंभित हो जायेगे क्यों की यहाँ पर आपको आपके smartphone की तरह ही open होगा और यह बिलकुल आपके smartphone की तरह ही काम करता है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर से internet को connect करना होगा और उस software में मौजूद playstore नाम के app को आप को open करना होगा ।
- अब आप जैसे अपने smartphone में whatsapp को download कर use करते है ठीक उसी प्रकार से आप यहाँ पर अपने computer me whatsapp को चला सकते है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Puri Jankari Hindi Me
Railway live Running Status Whatsapp पर कैसे देखे पूरी जानकारी पाए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye Puri Jankari Hindi Me
Android Root kya Hai Root Karne Ke Fayde Aur Nuksaan kya hai
बिना software install किये computer me whatsapp कैसे Use करें ?
दोस्तों कई बार हमे तुरंत अपने whatsapp को अपने कंप्यूटर में चलने की जरुरत पड़ सकती है ऐसे में अगर आपको software install करते है तो इसमे बहुत समय लग सकते है इस लिए आप बिना software को इनस्टॉल किये ही whatsapp को अपने कंप्यूटर में use कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के internet browser में web.whatsapp.com को open करना होता है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।
whatsapp web अब आपको इसमे एक QR code दिखाई दे रहे होंगे जिसकी जरुरत आपको अगले step में पड़ेगा।
- अब आपको अपने smartphone में whatsapp को open करना है और और ऊपर दाये तरफ 3 डॉट दिखाई देंगे जिसपर आपको click करना होता है।
whatsapp 3 dot setting जैसे ही आप इस पर click करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह के मेनू दुखाई देते है।
whatsapp setting - अब आपको के setting में whatsapp web पर click करना है जैसे ही आप इस पर click करते है आपके smartphone में camera open हो जाता है जिसके बाद आपको पहले step में बताये गये QR code को scan करना होता है।
- जैसे ही आप अपने फ़ोन से इस QR code को scan करते है तुरंत आपके फ़ोन से whatsapp आपके कंप्यूटर में कांनेट हो जाता है और सभी प्रकार के message और सभी whatsapp नंबर आपके कंप्यूटर में दिखने लगता है।
- अब आप अपने laptop या Computer Me Whatsapp को बहुत आसानी से use कर सकते है।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की laptop या computer me whatsapp kaise (use) चलाये फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह post पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों को भी शेयर करें।
nice information bhot ache se detail mai bataya
Achha post likha hai bhai help full hai.
nice bhai
sda
Bahut hi badiya jankari share kare ho bhai
Very Nice and Very Useful Article Sir
Thank you so very much for sharing such useful info.
Thanks,
Priya Menna