दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की web hosting kya hai ( what is web hosting ) और कितने प्रकार के होता है यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful हो सकता है जब भी हम अपना website बनाते है तो हमे सबसे पहले दो चीजो कि जरुरत होती पहला तो Domain name तथा दूसरा Web Hosting इसके बिना कोई भी website नहीं बन सकती है domain क्या होता है इसके लिए दूसरा article इस website पर है आप चाहे तो लिंक मिल जायेगा वह जा के पढ़ सकते है इस article में हम बात करेंगे कि web hosting kya hai और कितने प्रकार का होता है कई बार क्या होता है कि लोग अपना website बनाते वक्त बिना जाने किसी भी प्रकार कि web hosting ले लेते है जिसके वजह से उन्हें आगे चलकर बहुत सरे मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इस लिए हम पहले जान लेते है कि web hosting क्या होता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Free Web Hosting Kya Hai Aur Kaha Se Paye Jane Hindi Me
Domain Name क्या है ? और कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में
Blogger Vs WordPress कौन सबसे अच्छा ( Best ) है ? नये लोगो के लिए
SEO Kya Hai Aur Kitne Prakar Se Hota Hai Puri Jankari Hindi Me
Web Hosting Kya Hai
दोस्तों अब हमारे मन में सवाल आता है कि web hosting kya hai और ये कैसे कम करता है तो मै आप सभी को बताना चाहूँगा कि web hosting भी एक तरह कि memory होता है जो server से हमेसा connect होता है और यह एक super computer होता है वह computer हमेसा server से connect होने के कारन उसमे स्टोर फाइल्स को हम इन्टरनेट के माध्यम से जब चाहते है तब access कर लेते है आसान भाषा में कहे तो यह एक cloud stores होता है आपने देखा होगा कई website फ़ास्ट काम करता है और कई slow काम करता होता क्या है उस super computer कि स्पीड कम होती जिसके वजह से हम उसमे स्टोर फाइल्स को जल्दी से access नहीं कर पते है एक तरह से कहे तो किसी website की सभी फाइल्स hosting में स्टोर होती जहा से हम access करते है।
Web Hosting कितने प्रकार कि होती है?
web hosting कई प्रकार कि होती है पर प्रमुख web hosting चार प्रकार कि होती है।
- Shared Hosting
- VPS (virtual private server)
- Dedicated Hosting
- Cloud Hosting
दोस्तों अब आप के मन में सवाल होगा कि इन चारो का क्या मतलब होता है तो हम सबकी बारी बारी से विबेचना करेंगे।
Shared Web Hosting क्या होता है ?
दोस्तों Shared hosting एक ऐसी hosting होती जिसमे हम एक से ज्यादा website को बना सकते है और हमे इसके लिए बहुत कम खर्च करना पड़ता है जैसे अगर हम चार दोस्त एक रूम किराया पर लेते है और साथ में रहते है और हम चारो मिल के किराया देते है तो हमे किराया कम देना पड़ता है अगर आप एक shared hosting लेते है तो इसमे आराम से कई website बना सकते है और हमे उसका किराया कम देना पड़ता है।
VPS: virtual Private Server
दोस्तों ये भी एक प्रकार कि web hosting है जिसको बहुत private माना जाता है और ये बहुत फ़ास्ट काम करता है VPS hosting को समझने के लिए मै बताना चाहता हु कि मान लीजिये कि एक माकन में कई रूम बने होते उन रूम में से हम किसी रूम को अकेले रहने के ले लिए किराया पर लेते है तो उसमे हम अकेले रहते है जिसके वजह से वह रूम सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए होता है और उसका use केवल हम ही करते है इसी प्रकार से VPS hosting होता है इस hosting को बहुत secure तथा फ़ास्ट माना जाता है।
Dedicated Web Hosting
Dedicated web hosting वह hosting server है जिसपे सिर्फ और सिर्फ आपका अधिकार होता है जैसे किसी पुरे माकन को आप खरीद लिए है तो उसके सभी रूम पे सिर्फ आपका अधिकार होता है आप चाहे तो उसमे अकेले रहे या कुछ रूम किराया पर भी दे सकते है ठीक इसी प्रकार से dedicated hosting होता है।
Cloud Web Hosting
Cloud web hosting को सबसे भरोसेमंद hosting मन जाता है क्यों कि ये hosting हमेशा किसी server से connect होता है और ये ऑनलाइन होता है तो इसमे ज्यादा ट्रैफिक रोकने कि छमता होती है और आपके website को डाउन होने का कम होता है मने तो ना के बराबर होता है।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की web hosting kya hai और web hosting कितने प्रकार के होते है फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
Thanks for the sharing this valuable article with us. Great article
Nice Article I search this type of article thank you
Sir Mera भी एक ब्लॉग है में हिंदी में पोस्ट लिखता हूं क्या में आपकी वेबसाइट पर अपनी guest post लिख सकता हूं । अगर में लिख सकता हूं मेरे amansahara019gmail.com