friends क्या आप जानना चाहते है की अपने website या blog के लिए Google Adsense Account Approve kaise karaye और आपका Google Adsense Account Approve नहीं हो पा रहा है तो यह post पढने के बाद आपका Adsense account 100% approved हो जायेगा जैसा की हम जानते है अगर हमे अपने website या Blog से online Earning करना है तो हमे जरुरत होती है एक fully approved google adsense account की क्यों की google adsense ही एक ऐसा ad network है जो सभी ad network से जायदा earning करने में मदत करता है पर जब हम अपने website या blog के लिए google adsense account approve करने के लिए apply करते है तो भी बहुत कम लोगो को approval मिल पता है पर क्या आप जानते है की इसके पीछे सबसे बड़ा कारण क्या है और क्यों हमे approval नहीं मिलता है जब की और लोगो को मिल जाता है internet पर आपको बहुत से Tutorial मिल जाते है जो सिर्फ आपको भ्रमित करते है की आप ऐसे कर वैसे करे आपको approval मिल जाएगी पर ऐसा होता नहीं है अगर आप भी परेशान है google adsense account approve करने को लेके तो इस पोस्ट शुरू से अंत तक जरुर पढ़े क्यों की हमने इस पोस्ट में वे सभी बातें बताया है जिससे आप अपने google adsense account को approved करवा सकते है।
Google Adsense Account Approve Kyu Nahi Hota
दोस्तों सबसे पहले हमे ये जानना जरुरी है की आखिर google adsense account approve हमारे website या blog के लिए क्यों नहीं होता है अगर ये बात आप जान गये तो आपको 100% adsense approval मिलना है क्यों की जब ये बात आप जानते रहेंगे तो उस प्रॉब्लम को आप अपने website या blog में सुधार कर के बहुत ही आसानी से अपने google adsense account को approve करा सकते है।
Google Adsense Account Approve के लिए Website Or Blog की ढाचा
दोस्तों सबसे पहले तो हमे बहुत से लोग बताते है की हमे अपने website को बहुत अच्छे से design करना चाहिए पर मै आपको बात दू की आप को अपने को website बिलकुल simple रखना है ज्यादा widgets का इस्तेमाल नहीं करना है आप इस website के design को देख सकते है की कितना शधारण है और website या blog में आपको animation का इस्तेमाल भी नहीं करना क्यों की आपको अपने website पर खली जगह भी तो दिखाना पड़ता है की आप वह पर अपनी ad को लगा सके कहने का मकसद ये नहीं को आप अपने website को पूरा खाली छोड़ दे आप widgets और एनीमेशन वाले images को use ना करे।
हमारे अन्य पोस्ट:
Google Adsense Account Kya Aur Isase Paise Kaise Kamate Hai
Media.net Kya Hai? Media.net Se Paise Kaise Kamate Hai
SEO Kya Hai Aur Kitne Prakar Se Hota Hai Puri Jankari…
Admob Kya Hai ? Isase Se Paise Kaise Kamaye What is…
Pages of Website Or Blog
अब हमे सबसे ध्यान देने वाली ये बात तो आप जान गये ही होंगे की आपके website या Blog पर किस प्रकार की Pages होनी चाहिए ” about us, contact us, privacy policy declaimer sitemap” पर बहुत से लोग pages को बनाने के लिए सही जगह का चुनाव नहीं कर पाए है आप मेरा Blog पर देख सकते है की किस प्रकार से Pages बना हुआ है यहाँ पर देख कर भी अपनी Blog पर pages बना सकते है।
Google Adsense Account Approve के लिए Content
दोस्तों अगर हम content की बात करे तो हमने बहुत से Blog पर देखा है की उनके blog एक या पोस्ट लिख देते है वो भी बहुत छोटा और वे google adsense account approve करने के लिए apply कर देते है तो आप खुद सोचिये क्या उनके Blog के approval मिल सकता है बिलकुल नहीं ऐसे आप सोच रहे होंगे की adsense account approve होने के लिए कितने content होने चाहिए तो मै मेरा मानना है की कम से कम आपके website या Blog पर 25 से 30 पोस्ट होना चाहिए और पोस्ट कम से कम 500 words का होना चाहिए क्यों की मेरा तो सिर्फ 20 पोस्ट पर approve हो गया था पर मै आपको suggest करूँगा की आप आपके blog पर 25 से ज्यादा article होने के बाद ही apply करे और सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी articles कही से भी copy नहीं होने चाहिए आपका खुद का लिखा हुआ होना चाहिए।
Domain Of Website
अगर हम domain की बात करे तो बहुत से लोग बताते है की Top level domain का ही use करे ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आपके blog या website का design सही है और content आपका है तो आपको किसी भी प्रकार के domain प्रकार के domain पर आपका google adsense account approved हो जायेगा।
Traffic Of Website
दोस्तों बहुत से लोगो का कहना है की जब तक blog या website पर ट्रैफिक नहीं होगा तब तक adsense account approve नहीं होगा ये बिलकुल गलत बात है अगर आपके website या blog पर ऊपर बताये गये सभी सभी step follow करता है तो अगर ट्रैफिक 0 है तब भी google adsense account approve हो जाता है पर आप सोचिये अगर आपके website पर 0 traffic होगा तो आपको कोई कमी भी तो नहीं होगा।
Sitemap Submit To Google Webmaster Tools
दोस्तों जब आपके website पर सब कुछ ready हो जायेगा तो आपको अपने blog या website के sitemap को google webmaster tools में submit करे और जब आपका सभी url index हो जाये तभी आप google adsense account approve के लिए apply करें।
Note
अगर आप बताये गये सभी steps को follow करने के बाद Google Adsense Account Approval के लिए apply करते है तो मई 100% guaranty देता हु की आपका Google Adsense Account Approve हो जायेगा और इसके मदत से आप online earning भी कर पाएंगे।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की Google Adsense Account Approve Kaise Karaye फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह post पसंद आया है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है।
1. ” about us, contact us,
privacy policy declaimer sitemap” ye kya hai or ise site me kaise or kha set kre
2. can i contact you personly on like whats app . your number
bhai aapka blog adsense approval ke layak nahi hai aap humare blog se aap apne blog ki tulna kar sakte hai
aap hume email kar sakte hai
nice post
Nice adticle bro. Keep it up.
Bahut acha article likha aapne
Nice post valuable information you have given
nice post Bhai
sir meri Website ko Check kar lijiye ki Adsense ke liye redy hai ya nhi
my website url -www.abftechworld.in
Thank you
Please check my blog http://www.gujjuadvice.in
Bahut aacha information hai sir thanks
Aapne bohot hi acche likhe hain.ye mere tarah bloggers ke liye bohot hi kaigar hai.
Mera blog Blogspot pe hai. I’ve been using Blogger aur thoda bahut traffic bhi ab aane laga hai mere blog par. To kya Google Adsense apply karna theek decision hoga Blogspot (Blogger) jaise free domain pe?
aapne bohot hi achi jankari di h, ye mere jaise new bloggers ke liye bohot hi faydemnd hogi.