Hello दोस्तों अगर आपके website – Blog पर किसी भी search engine से organic traffic नहीं आता है या आपका कोई भी पोस्ट rank नहीं कर रहा है तो आप समझ ले की आपको जरुरत है। अपने website या Blog पर SEO करने की पर बहुत से लोग अपने blog पर onsite SEO कर लेते है पर offsite SEO पर focus नहीं कर पते इस लिए उनके blog पर किसी भी search engine से organic traffic नहीं आते है तो friends आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं हम आपको इस पोस्ट बताने जा रहे है की आप अपने blog या website पर organic traffic kaise laye इसके लिए आपको अपने blog-website के लिए off site SEO करना होगा और आपके blog website पर organic traffic traffic आने लगेंगे।
Off site SEO दो प्रकार का होता है।
- Backlinks
- Promotion
Backlinks Se Apne Blog Par Organic Traffic kaise Laye
दोस्तों अगर आपके blog या website पर organic traffic नहीं आ रहा है तो सबसे पहला काम है की आप अपने Blog या website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाये क्यों Backlinks off site seo का सबसे अहम् पार्ट है जब तक आप अपने website या blog के लिए high quality BackLinks नहीं बनाते है तब तक आपके blog पर organic traffic बहुत ही कम आने वाला है क्यों की आपके किसी भी page को rank करने में Backlink का सबसे बड़ा योगदान होता है इस लिए सबसे पहले आप अपने Blog के लिए backlinks बनाये backlink दो प्रकार के होते है।
- Do follow Back link
- No follow
हमारे अन्य पोस्ट:
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Best Ways 2019
Backlink Kya Hai Aur Ye Blog Website Traffic Ke Liye Kyu Jaruri Hai
SEO Kya Hai Aur Kitne Prakar Se Hota Hai Puri Jankari Hindi Me
Ghar Baithe Internet Se Online Paise Kaise Kamaye Tricks 2019
Do follow Backlink
दोस्तों do follow Backlinks वे backlink जो आपके पोस्ट के link को search engine को follow करने के लिए signal देते है आसान भाषा में कहे तो do follow Backlink आपके URL और anchor Text को search engine को देते है यह content इस blog पर भी है जैसे मान लीजिये आपके blog पर कोई content है। जैसे Apne Blog Website Par Organic Traffic Kaise Laye ये हम जानते है और search engine जनता है और कोई नहीं जनता है और भी बहुत blog है जहा पर यह content होगा जिसका बहुत से backlinks है। यानि की इस यह content दुसरे blog पर है जिसको बहुत से लोग जानते है तो जिसको बहुत से जानते रहेंगे सबसे पहले search engine उसी को search results में दिखता है जिससे उसे organic traffic मिलता है और हमारे content को और कोई नहीं जनता है यानि की बहुत famous नहीं है इस लिए हमारे content को लास्ट में लता है जिससे हमारे content पर organic traffic नहीं मिल पता है इस लिए do follow Backlink organic traffic के लिए बहुत जरुरी है।
No follow Backlink
No follow Back link भी एक तरह से आपके blog को famous करने का ही काम करता है पर ये केवल blog को famous ही करता है जैसे आप कही पर कमेंट करते है तो वहा पर सिर्फ आपको अपना URL डालने को कहेता है ना की किसी anchor text को मान लीजिये अगर आप कही पर किसी URL को share करते है तो वह तो सिर्फ आपका URL है पर वह URL किस प्रकार का है वह search engine कैसे जानेगा तो इस लिए No follow Backlinks आपके blog को search engine को बताता है पर Do follow backlinks की तरह काम नहीं कर पता है।
Promotion Se Apne Blog Par Organic Traffic kaise Laye
दोस्तों आपके मन में एक सवाल होगा की promotion से Apne Blog Par Organic Traffic kaise Laye अगर आपका blog या website नया है तो आपको जरुरत होती है उसका promotion करने की क्यों की जब तक आपके blog पर direct traffic नहीं आता है तब तक आपको search engine से भी organic traffic नहीं मिलता है क्यों की search engine सबसे पहले ये देखता है इस content पर लोगो का user experience क्या है इस content को कितने लोग पसंद करते है तब जाके आपको organic traffic मिलने लगता है इस लिए आप अपने content को social media जैसे Facebook twitter whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि आपके blog पर direct ट्रैफिक मिले और आपके blog पर user experience बड़े जिससे आपको organic traffic मिलना शुरू हो जाये।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गयी होगी की आप अपने Blog-website पर organic traffic kaise laye फिर भी किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर post पसंद आया है तो इस पोस्ट को social media में share जरुर करें।
Bhai accha article hai mere to blog hai gyaniwe.com aur techlovers.in ek ko bnaye hue 2 month ho gye hai aur ek ko bnaye hue 20 din ho gye hai mera content bhi accha hai but google search console meera CTR kam hai 1 percent kya karu.
jab aapki ranking thik hogi to ctr bhi thik ho jayega
गजब आर्टिकल है भाई जी
Hello bhai kya me news mag theme free use kar sakta hu our ha to Kaise please help..
**रियल वेबसाइट ट्रैफिक कैसे लाये ?**
हेलो फ्रेंड ! हर कोई चाहता है उसका ब्लॉग हिट हो और ऊपर रियल ट्रैफिक आये , इसके लिए आप को लोग काफी तरीके से ब्लॉग की बैकलिंक बनाने की एडवाइस देते है , सबका अपना अपना अलग अलग तरीके है यहा में अपना कुछ तरीका और एक्सप्रिएंस शेयर कर रहा हु , पहले तो आप का ब्लॉग या कंटेंट रियल होने चाहिए आप कही से कॉपी कर के कंटेंट न लिखे , कॉपी कंटेंट से Starting में आप को जरूर इससे Profit मिले But बाद में आप को इस से नुकसान ही होगा , हो सकता है आप का वेबसाइट ब्लॉक हो जाये तो ध्यान रहे कंटेंट (Content) आप का खुद का हो
sir ye mera blog h
es pe mne bhut aachi jankari di h pr espe tarffice hi nhi aa rha h
ple aap ak bar pd liye or btaeye muje kya krna chahiye
Nice article
Thank you.
Thankyou sir, bahot achhi tips btayi hai aapne
sir aapka article bhut achcha hai very nice post