दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme ) क्या है और इससे कैसे 10 करोड़ भारतीय गरीब परिवार को 5 लाख तक का medical बिमा free दिया जायेगा जिससे वे गरीब 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते है जैसा की हम जानते है की हमारे केंद्र सरकार हमेशा से ही जनता की सेहत के प्रति सजग रहती है एसे में भारत सरकार उन 10 लाख गरीब परिवार के लिए एक सौगात लेकर आई है जिसमे उन सभी 10 लाख गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज के लिए ही आयुष्मान भारत बिमा योजना लेकर आई जिसको Modicare , Namocare भी कहा जा रहा है तो चलिए बिस्तर से जानते है की इस योजना के लाभ उन परिवार तक कैसे मिलेगा और इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार के परिवार को मिलेगा चलिए बिस्तर से जानते है।
आयुष्मान भारत योजना के मुख्या बिंदु ( Main feature of the Ayushman Bharat Scheme )
दोस्तों आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme ) को अच्छी तरह से समझाने के लिए हम सबसे पहले इसके कुछ मुख्या बिन्दुयो को जानना जरुरी है।
- उचित स्वास्थ्य बिमा सुबिधा उपलभ्द करना :- इस योजना के मुख्या उद्देश्य देश के गरीब परिवार को स्वास्थ्य सम्बंधित सभी प्रकार के सुबिधा उपलभ्द करना है इस योजना के लागु होने के बाद वे गरीब परिवार भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा पाएंगे जिसका लाभ वे गरीब परिवार पैसे ना होने की वजह से नहीं ले पा रहे थे।
- कुल लाभन्वित जनता :- आयुष्मान भारत योजना के अन्तरगत भारत के कुल 10 करोड़ गरीब परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगे अगर एक परिवार के 5 सदद्य मने तो लगभग इस योजना में कुल 50 करोड़ लोग इस योजना के लाभ उठा सकते है।
- कुल बिमा राशि :- इस योजना के तहत परिवार के सदद्यो के लिए 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज के बिमा किया जायेगा पहले भी इस तरह के योजना को भारत में लागु किया गया था लेकिन उसमे केवल 1 लाख तक का ही बिमा (insurance ) किया जाता था लेकी इस योजना में 5 लाख का बिमा मुफ्त मिलेंगे।
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता ( Eligibility of Ayushman Bharat Yojna)
आयुष्मान भारत बिमा योजना ( Ayushman Bharat Scheme ) के तहत किस प्रकार के गरीब परिवार को लाभ मिलेगा इस योजना का लाभ आप उठा पाएंगे की नहीं इन सब चीजो को जानने के लिए हमे इसके बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए इस लिए हमे इन तथ्यों को जानना जरुरी है।
Samagra ID क्या है ,Samagra ID By Name Download ,Samagra ID Portal
- गरीब परिवार के लिए आरक्षण :- कोई भी गरीब ब्यक्ति जिसका स्वास्थ्य बहुत ख़राब है और उसके पास ईलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है और उसके पास पक्का माकन नहीं है और है तो वो दो रूम से अधिक नहीं है तो वो इसका लाभ उठा सकते है और अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते है।
- परिवार के सदस्यों की संख्या :- इस बिमा योजना यानि की ( Ayushman Bharat Scheme ) परिवार से केवल 5 सदद्स्यो को ही इस बिमा योजना में सामिल क्या जायेगा परन्तु बाद में पुरे परिवार को इस बिमा योजना (insurance scheme ) में सामिल करने की बात की जा रही है।
- SECC 2011 :- इस योजना का लाभ सिर्फ वही परिवार को मिलेगा जो Socio-Economic Caste Census-2011 के सुची में जिनका नाम है।
आधार कार्ड होना अनिवार्य :- इस बिमा योजना (insurance scheme ) का लाभ लेने के लिए उस ब्यक्ति के पास पहेचान पत्र के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है और साथ उनके परिवार की सुची में उनका आधार नंबर लिंक होना जरुरी है अन्यथा वह ब्यक्ति इस योजना से बंचित रह जायेंगे और इसका लाभ तब तक नहीं ले सकते है जब तक की उनका आधार कार्ड उनके परिवार रजिस्टर से link नहीं हो जाता है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare Puri Jankari
Pan Card Lost Ya Kho Jane Par Kaise Paye Complete Guide 2020
Aay Jati Niwas Praman Patra Online Kaise Banwaye Jane Hindi Me
CSC क्या है ? और CSC केंद्र कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में पाए
आयुष्मान भारत योजना 2018-2020
आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme ) के लिए एक website बनायीं गयी है जिसका नाम https://www.abnhpm.gov.in/है इस website पर आप इससे सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Ayushman Bharat Card के लिए कैसे apply करें
friends इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी CSC यानि की किसी भी common service center (csc registration)पर संपर्क कर के बनवा सकते है।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat insurance scheme in Hindi ) के बारे पूरी जानकरी मिल गयी होगी फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और आपको लगता है की यह पोस्ट किसी की मदत कर सकता है तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
जिसके नाम से लेटर आया था।उसमे नाम है परंतु अभी तक कार्ड नहीं बना ।क्या उसे भी इलाज कराने के लिए लाभ मिलेगा।